जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में शनिवार को उप विकास आयुक्त-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस एवं मिशन शक्ति योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में आई.सी.डी.एस अंतर्गत संचालित सभी छः सेवाएँ के साथ-साथ अन्य योजनाएं यथा-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आधार पंजीकरण, पोषण ट्रैकर पर गृह भर्मण, वृद्धि निगरानी, समुदाय आधारित गतिविधि एवं मनरेगा के अभिसरण से आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र को स्कूल, हाई स्कूल एवं बाढ़ आश्रय स्थल में शिफ्ट करने एवं मिशन शक्ति योजनांतर्गत संचालित योजनाएं यथा- वन स्टॉप सेन्टर, जिला हब फ़ॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इत्यादि योजनाएं के प्रगति की समीक्षा की गई।