पश्चिमी चम्पारण जिले के अधिकांश थानाध्यक्षों द्वारा थाना परिसर में शान्ति समितियों की बैठके की जा रही है. होली पर्व को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी की गई है जिसके तहत हुड़दंग करने वाले, डी.जे. बजाने वाले,शराब कारोबारियों, पियक्कड़ों तथा अशलील कार्यक्रमों पर सख्ती के साथ नजर रखी जा रही है. कुल मिलाकर होली शान्ति पूर्ण माहौल में मनायी जाय इसके लिए पुलिस प्रशासन पुरी मुश्तैदी के साथ नजर रखने की तैयारी की है ....।