विजय सत्य की हुई हमेशा, हारी सदा बुराई है ! आया पर्व दशहरा बतलाता, करना सदा भलाई है !! साथियों, भारत एक त्यौहारों का देश है और यहां पर कई प्रकार के त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाये जाते हैं। सभी त्योहारों के पीछे कोई विशेष महत्व होता है। इन्हीं त्यौहारों में दशहरा भी एक मुख्य त्यौहार है। यह त्यौहार हर वर्ष अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है। हिन्दू धर्म के त्योहारों में दशहरा का त्यौहार मनाने के पीछे भी एक मुख्य कारण है। क्योंकि इस दिन से पहले मां दुर्गा ने लगातार नौ दिनों तक महिषासुर से युद्ध किया था और इसी दिन इसका वध किया था। | इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने ने भी लंका के राजा रावण का वध किया था तब से इस विजय स्मृति को विजयादशमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है | दशहरा प्रतीक है बुराई पर अच्छाई की जीत का, अहंकार के पराजय का और दुनियाँ में सत्य के महत्व को दर्शाने का। दोस्तों आइए आज के दिन हम शपथ लें .. अपने जीवन में लोभ, लालच और अत्याचारी वृत्तियों को त्यागकर, क्षमारूपी बन कर जीवन जियेंगे। दशहरा के इस पावन अवसर पर आप सभी को मोबाइल वाणी परिवार की और से विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

कृष यादव

Transcript Unavailable.

Suchna

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

खबर गोंडा जनपद से जहां पर मिशन शक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढाओं के साथ नवरात्र का स्वागत कई कार्यक्रमों की धूम से माहौल हुआ देवीमय, खैरा भवानी पोखरा की सफाई शहीदे आजम भगत सिंह कालेज परिसर में मिशन शक्ति की रैली को मंडलायुक्त डीआइजी डीएम नेहा शर्मा, सीडीओ एसपी सीएमओ व एएसपी शिवराज ने हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए रवाना किया। आयुक्त श्री मिश्र ने छात्राओं को सुरक्षित माहौल में शिक्षित होकर स्वावलंबी बनने के साथ सम्मान प्राप्त करने का आह्वान किया वहीं सुरक्षा, सम्मान , स्वावलंबन का नारा , हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य हमारा कल से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र का स्वागत आज मिशन शक्ति की रैली व बेटी बचाओ ,बेटी पढाओं कार्यक्रम से गोंडा में शुरू हुआ जिसमें नारी सुरक्षा व नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन का नारा बुलंद हुआ जिसे हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। डीएम -एसपी ने खैरा भवानी मंदिर का पोखरा का निरीक्षण कर सफाई के साथ श्रद्धालुओं के सुविधाओं की जानकारी ली

खबर गोंडा जनपद से जहां पर पूरे भारत में नवरात्रि का त्योहार बेहद खास माना जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों में देवी के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिसे नवदुर्गा का स्वरूप कहा जाता है. हर स्वरूप से विशेष तरह का आशीर्वाद और वरदान प्राप्त होता है. साथ ही साथ आपके ग्रहों की दिक्कतों का समापन भी होता है. पश्चिमी बंगाल में माता के भक्तों की धूम होती है। इस दौरान सड़कों पर भव्य पंडालों को खूबसूरती से सजाया जाता है। भव्य पांडालों में माता दुर्गा की विशाल मूर्ति स्थापित की जाती है। जिसकी पूरे दुर्गा पूजा उत्सव में पूजा की जाती है और विजयदशमी के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की जाएगी

Transcript Unavailable.

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी। भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी, बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी। कलाई पर रेशम का धागा है, बहन ने बड़े प्यार से बांधा है, बहन को भाई से रक्षा का वादा है। दोस्तों ,सावन पूर्णिमा के दिन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया जाता है,रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के लिए बेहद ही खास दिन होता है। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर भारतीय संस्कृति की पहचान कायम करती है, तो भाई बहन को रक्षा करने का वचन देता है। श्रोताओ मोबाइल वाणी परिवार की और से आप सभी को राखी के त्यौहार ढेर सारी शुभकामनाएं !