उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अर्जुन से साक्षात्कार लिया । अर्जुन का कहना है कि 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है। इसमें महिलाओं को शिक्षित कराने और उन्हें आगे बढ़ाने के बारे में बताया गया है। अर्जुन का कहना है कि वो महिलाओं को भूमि अधिकार देने के पक्ष में नहीं है। उनकी बहनो का शादी हो गया और वो अपने ससुराल पर हक़ पाएंगी न की मायके में। कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है, इसमें महिलाओं के पढाई लिखाई के बारे में बताया गया है। शादी के बाद ससुराल में अगर उन्हें नहीं पढ़ाया जायेगा तो, इसमें हम कुछ भी नहीं कर सकते है। अर्जुन का कहना है कि उनके जीवन में ये बदलाव आया कि , उनकी पत्नी के नाम कोई भी भूमि नहीं थी लेकिन अब अर्जुन ने अपनी पत्नी के नाम भूमि करवा दिया है

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से लक्मी से साक्षात्कार लिया ।लक्मी का कहना है कि 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' कार्यक्रम सुनकर बहुत बदलाव आया है। कार्यक्रम सुनकर अपने बच्चो पढ़ा लिखा रही है और उन्हें भूमि में हिस्सा भी देना चाहती है। लक्मी का कहना है कि वो पहले से ही अपनी बहुओं को संपत्ति में अधिकार दे चुकी है। यह कार्यक्रम सुनकर जाना ही बेटियों को उनका हक़ मिलना चाहिए , उन्हें शिक्षित करना चाहिए और उन्हें नौकरी भी करवाना चाहिए

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुषमा से साक्षात्कार लिया ।सुषमा ने बताया कि इनको मोबाइल वाणी पर महिलाओं के लिए प्रसारित कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। बेटियों को भी भूमि अधिकार मिलना चाहिए। आज के ज़माने में बेटियां बेटों से अच्छा काम कर रही हैं। पुरुष महिलाओं को आगे नही बढ़ने देते हैं। मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुनकर महिलाएं आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कमलेश से साक्षात्कार लिया ।कमलेश ने बताया कि ये मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम अच्छा लगता है। इनको पता चला कि आज के युग में लड़की और लड़के बराबर हैं। लड़कियां किसी से कम नहीं है। महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरुरी है

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सलमान बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सलमान से साक्षात्कार लिया। सलमान ने बताया कि कार्यक्रम सुनकर उनके जीवन काफी बदलाव आया। पहले वो बहुत गरीब थे , जिसके कारण वो पढाई नहीं कर पाए। उसके बाद वो शहर जाकर काम करने लगे और धीरे धीरे जीवन में सुधार होने लगा। उनके बच्चे अब पढ़ लिख लिख रहे है। जितना अधिकार बेटो का है उतना ही अधिकार बेटियों का भी है

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजीता से साक्षात्कार लिया । रंजीता ने बताया कि 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' कार्यक्रम उनके घर में सभी सुनते है और उन्हें अच्छा भी लगता है। इसमें औरतो के हक़ अधिकार और शिक्षा के बारे में होता है। समाज में बहुत सारी औरते है, जो समाज में आगे बढ़ना चाह रही थी , लेकिन आगे नहीं बढ़ पा रही थी। मोबाइल वाणी के कार्यकरण सुनकर बहुत से लोग आगे बढ़ रहे है और जान रहे है कि लड़कियों का भी हक़ अधिकार होता है और उन्हें बंधन में भी नहीं रखना चाहिए। परिवार के सभी सदस्यो के साथ मोबाइल वाणी के कार्यक्रम सुनती है।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से फरजना से साक्षात्कार लिया ।फरजना ने बताया कि वो मोबाइल वाणी के पिछले 2-3 महीने से सुन रही है। फरजाना की दो बहु है, वो आपस में काफी लड़ाई करती थी। इसलिए उन्होंने अपनी दोनों बहु को अलग कर दिया। मोबाइल वाणी पर 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' कार्यक्रम सुनकर ये ख़याल आया की महिलाओं का भी सम्पति में अधिकार होता है, फिर उन्होंने अपने बेटो को कहा ही अपनी पत्नियों के साथ वापस घर आ जाए। अब सब साथ है और मिलकर कर के मोबाइल वाणी सुनते है।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से लीलावती से साक्षात्कार लिया ।लीलावती का कहना है कि 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' कार्यक्रम सुनकर बहुत बदलाव आया है। बाल बच्चो को शिक्षित करना चाहिए। बच्चो को शिक्षित भी किया जा रहा है और उन्हें परिवार का हिस्सा भी दिया जा रहा है और उन्हें आगे भी बढ़ाया जा रहा है। लीलावती कहती है कि वो अनपढ़ रह गई, लेकिन वो चाहती है की उनके बच्चे पढ़े और आगे बढे।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रियंका से साक्षात्कार लिया । प्रियंका का कहना है कि 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' कार्यक्रम सुनकर ये पता चला की महिलाओं को भी सभी जगह बराबर का ही अधिकार मिलना चाहिए। जैसे पुरुषो को अधिकार दिया जाता है, वैसे ही महिलाओं को भी अधिकार दिया जाए । बेटी अगर चाहे तो अपना हक़ मायके में भी ले सकती है। प्रियंका का कहना है कि उनकी देवरानी के पति का देहांत हो गया है और उन्होंने अपनी देवरानी को बताया की वो अपना हक़ अपने मायके में भी ले सकती है। उनकी देवरानी ने अपने भाइयो से बात किया और उन्हें उनका हिस्सा मिला। प्रियंका का कहना है कि ये सारी जानकारी उन्हें मोबाइल वाणी के माध्यम से पता चला

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कमलेश से साक्षात्कार लिया । कमलेश का कहना है कि 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' कार्यक्रम सुनकर ये बदलाव आया कि , उन्होंने अपनी बहनो को जमीन में अधिकार दिया और इस कार्यक्रम से ये यह जानने को मिला की महिलाओं को भी अधिकार देना चाहिए। महिलाओं को अधिकार मिलेगा तो वो आगे बढ़ेंगी। यह सब बाते कमलेश ने मोबाइल वाणी क माध्यम से जाना और इससे मन बदला और बहनो को भूमि में अधिकार दिया। बहनो को आगे पढ़ने के लिए भी लिए भी प्रेरित किया। और दोनों बहनो को ढाई ढाई बीघा जमीन दिया