"आपका पैसा आपकी ताकत" कार्यक्रम के अंतर्गत आज की कड़ी में हम जानेंगे, पैसों के बचत से जुड़ी विस्तृत जानकारियां ।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गणेश से साक्षात्कार लिया। गणेश ने बताया कि समाज को जागरूक बनाने में शिक्षा की बहुत बड़ी भूमिका है। शिक्षा से व्यक्ति जागरूक होता है। महिलाओं का साक्षरता दर भारत में बहुत कम है। महिलाओं को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। घर से बाहर निकल कर लोगों से मिलना - जुलना चाहिए

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कार्तिक से साक्षात्कार लिया। कार्तिक ने बताया कि शिक्षित और जागरूक होना होगा। महिलाएं समाज में लोगों से मिलेंगी तो उनको कई प्रकार की जानकारियां हासिल होंगी

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अनवीय शुक्ला से साक्षात्कार लिया। अनवीय शुक्ला ने बताया कि शिक्षा महिलाओं के लिए बहुत जरुरी है। बिना शिक्षा के कोई भी काम नही किया जा सकता है। महिलाएं खेती कर के,उससे प्राप्त फसलों को बेच कर एवं अन्य कई तरीकों से पैसे कमा कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मीरा से बातचीत की। बातचीत में मीरा ने बताया कि महिलाओं को अपने भूमि अधिकारों को जानने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। अगर वे पढ़ी लिखी नहीं रहेंगी तो कोई काम नहीं कर पायेंगी। अगर औरतें पढ़ी लिखी रहेंगी तो नौकरी करेंगी तो आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी ऐसे में वे खुद के लिए कुछ कर सकती हैं, परिवार के लिए कर सकती हैं साथ ही समाज के लिए भी कुछ कर सकती हैं। यदि उन्हें भूमि अधिकार मिलता है तो वे खेती कर सकती हैं और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकती हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजना से बातचीत की। अंजना का कहना है कि महिलाओं के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है वे शिक्षित रहेंगी तभी रोजगार प्राप्त कर पायेंगी अशिक्षित रहेंगी तो कुछ नहीं कर पायेंगी। महिलाओं को कानून के बारे में जानकारी देने के लिए शिक्षित करना होगा, वे शिक्षित रहेंगी तो बाहर निकलेंगी और खुद जानकारी हासिल कर पायेंगी

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से लाजवंती से साक्षात्कार लिया ।लाजवंती ने बताया कि पुरुष और महिला को घर में बराबर का हिस्सा मिलना चाहिए। महिलाओं को दबा कर रखा जाता है और हर मुद्दे पर पुरुषों से राय ली जाती है। महिलाओं से भी राय लेनी चाहिए। शिक्षित लोग बेटा और बेटी दोनों की शिक्षा पर ध्यान देते हैं। सरकार भी बेटियों की शिक्षा पर पैसे खर्च कर रही है और कई योजनाएं चला रही है । परन्तु ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के अभाव में लोगों को इन योजनाओं की जानकारी नही होती है। बेटा और बेटी दोनों को शिक्षित करना चाहिए

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आयत से बातचीत की। आयत का कहना है कि महिलाएं जो ग्रामीण क्षेत्रों में पिछड़ी हुई हैं इसका मुख्य कारण शिक्षा की कमी है। यदि महिलाओं को खेती से जोड़ा जाए तो वे गेहूं ,चावल उड़द लगा सकती हैं। उनका कहना है यदि उनके पिता उन्हें भूमि का अधिकार देंगे तो वे हिस्सा नहीं लेंगी

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आमिना से बातचीत की। आमिना का कहना है कि महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए यदि वे शिक्षित होंगी तो उन्हें आगे बढ़ने में कोई परेशानी नहीं होंगी। हमारे गांव में बहुत सी औरतें पिछड़ी हुई हैं हर काम में पीछे दिखाई देती हैं इसक मुख्य कारण है वे शिक्षित नहीं हैं। महिलाओं को अपने अधिकारों को पाने के लिए बहुत जगह आना जाना रहता है कोर्ट कछेरी के चक्कर काटना रहता है ऐसे में वे अगर शिक्षित रहेंगी तो उन्हें अपने अधिकारों को पाने में आसानी होगी

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुचिता बातचीत की। सुचिता का कहना है कि एक जागरूक नागरिक बनने के लिए उनका शिक्षित होना बहुत जरुरी है और अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए। भूमि में अधिकार पाने के लिए महिलाओं को कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते है। भूमि में अधिकार अगर आसानी से मिल रहा है , तो ये बहुत अच्छी बात है। महिलाओं को भी जागरूक होने की जरुरत है, महिलायें अपने छोटा मोटा काम करके अपना और अपने परिवार का पालना पोषण कर सकती है। आज के समय में पढाई लिखाई बहुत जरुरी है