उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जाकिर से साक्षात्कार लिया ।जाकिर ने बताया कि ये मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुनते हैं। इस कार्यक्रम से सीख मिली कि महिलाओं को नौकरी कर के कमाना चाहिए। पैसे आएंगे तो जीवन अच्छे से गुज़रेगा ।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजीत से साक्षात्कार लिया ।रंजीत का कहना है महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए इससे वे गेहूं चावल उगा सकती हैं ,साथ ही सबको पढ़ाना चाहिए महिलाओं के लिए पढ़ा लिखा होना जरूरी है इससे वे बाहर जाकर नौकरी कर सकती हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुशीला देवी से साक्षात्कार लिया। सुशीला देवी ने बताया कि यदि महिलाओं को पैतृक संपत्ति में अधिकार बिन मांगे मिल जाएगा तो उनका समय बचेगा ।इस समय में वो रोजगार कर सकती हैं। अपने घर में छोटा उद्योग लगा सकती हैं। खुद पैसे कमाएंगी तो उनमे आत्मविश्वास आएगा और वो किसी की गुलामी नही करेंगी। अपने मुताबिक जीवन को जियेंगी। सरकार पुरुष और महिला को बराबर सम्मान देती है। जमीन में अधिकार मिलने के बाद क्या करना है यह महिलाएं नहीं जानती हैं। भूमि में क्या फसल या सब्जी लगाना है यह घर के पुरुष ही देखते और करते हैं। कुछ महिलाएं खेत में काम जरूर करती हैं। मगर सब महिलाओं की बस की बात नही है