उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अनिता से साक्षात्कार लिया ।अनिता ने बताया कि भूमि का अधिकार मिलने पर महिलाएं नौकरी या खेती कर सकती हैं।महिलाओं को पुरुष से ज्यादा शिक्षा की जरुरत होती है। महिलाएं दूसरे घर जाती हैं। भूमि पर महिलाएं धान , गेहूं ,गन्ना,इत्यादि उपजा सकती हैं ।