उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अंकिता से साक्षात्कार लिया ।अंकिता ने बताया कि पिछले चार महीनों से ये मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुन रही हैं। पहले ये बेटियों को अधिकार देने के बारे में नही सोचती थी। लेकिन कार्यक्रम सुनकर इनके दिमाग में आया कि जैसे बेटों को अधिकार देते हैं,वैसे बेटियों को भी अधिकार देना चाहिए।इन्होने निर्णय ले लिया है कि जमीन में जितना अधिकार बेटों का है,उतना अधिकार बेटी का भी है। दोनों को बराबर अधिकार देंगी