उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से राजदा से साक्षात्कार लिया ।राजदा ने बताया कि पिछले चार महीनों से ये मोबाइल वाणी पर प्रसारित विशेष कार्यक्रम 'अपनी जमीन अपनी आवाज ' सुन रही हैं। कार्यक्रम सुनने के बाद इनके विचार में परिवर्तन हुआ। इन्होने निर्णय लिया कि इनके जमीन पर जितना अधिकार इनके बेटों का है उतना ही अधिकार बेटी का भी है। अब इनकी ऑंखें खुल गई है। जैसे इन्होने बेटों को जन्म दिया वैसे ही बेटियों को भी जन्म दिया है। बतौर बेटी दोनों एक समान हैं। इनके बीच भेदभाव नही करना चाहिए। राजदा अपनी बेटियों को भी जमीन में हिस्सा देंगी