उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कनीजा से साक्षात्कार लिया ।कनीजा ने बताया कि ये बहुत दिनों से गोंडा मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुन रही हैं और सुनकर इनके जीवन में काफी बदलाव आया है। इनको पहले महिलाओं के हक़ के बारे में नही पता था। पहले ये बेटियों को सम्पत्ति देने के बारे में नही सोचती थीं , मगर अब जितना बेटा को सम्पत्ति देंगी उतना ही बेटी को भी देंगी। समाज में सदियों से ऐसा देखा जाता है कि शादी के बाद महिला का पैतृक सम्पत्ति में अधिकार नहीं होता है और ससुराल में सास - ससुर के मृत्यु के बाद ही सम्पत्ति मिलता है। घर के सभी सदस्यों को इन्होने कार्यक्रम सुनाया है। यह एक ऐसा मंच है जहां औरतों को आगे बढ़ाने की बात होती है।