उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कमलेश से साक्षात्कार लिया । कमलेश का कहना है कि 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' कार्यक्रम सुनकर ये बदलाव आया कि , उन्होंने अपनी बहनो को जमीन में अधिकार दिया और इस कार्यक्रम से ये यह जानने को मिला की महिलाओं को भी अधिकार देना चाहिए। महिलाओं को अधिकार मिलेगा तो वो आगे बढ़ेंगी। यह सब बाते कमलेश ने मोबाइल वाणी क माध्यम से जाना और इससे मन बदला और बहनो को भूमि में अधिकार दिया। बहनो को आगे पढ़ने के लिए भी लिए भी प्रेरित किया। और दोनों बहनो को ढाई ढाई बीघा जमीन दिया