उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गरिमा से साक्षात्कार लिया ।गरिमा ने बताया कि ये और इनका परिवार मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुनते हैं। कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकार तथा उनको आगे बढ़ाने की बात की गई है। यह कार्यक्रम अच्छा लगता है और कार्यक्रम सुनकर इनके जीवन में बदलाव आया है। गरिमा अपने ससुराल में नही रहती थीं। इनके सास - ससूर इनको सम्पत्ति में अधिकार भी नही देना चाहते थे। मगर कार्यक्रम सुनकर सास - ससूर का व्यवहार बदला और इनको सम्पत्ति दिया एवं ससुराल रहने के लिए वापस बुलाया। अब गरिमा परिवार के साथ हंसी - ख़ुशी ससुराल में रहती हैं।