उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनाली से साक्षात्कार लिया । सोनाली ने बताया कि इनको 'अपनी जमीन अपनी आवाज' कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। इस कार्यक्रम से इनको कई जानकारियां प्राप्त हुई है। पहले सोनाली अपनी लड़कियों की शिक्षा के प्रति बहुत उदासीन थी और इनकी सोच बहुत संकीर्ण थी। इनका मानना था कि लड़कियों को घर से बाहर नही जाना चाहिए,बल्कि घर पर ही रहना चाहिए। लेकिन कार्यक्रम सुनकर इनके सोच में बदलाव आया और बेटियों को शिक्षित करने के बारे में सोचने लगी।फिर बिना देर किए बेटियों का स्कूल में दाखिला करवा दिया। सोनाली चाहती हैं कि इनकी बेटियां जीवन में आगे बढ़ें और उन्नति करें।