उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दिव्या से साक्षात्कार लिया ।दिव्या ने बताया कि ये पिछले कुछ महीनों से लगातार मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम 'अपनी जमीन अपनी आवाज' सुन रही हैं। कार्यक्रम में महिलाओं के हक़ और शिक्षा के महत्त्व के बारे में बताया जाता है। महिलाएं आत्मनिर्भर बनें कार्यक्रम में इस पर भी जोर दिया जाता है। कार्यक्रम सुनकर इनकी सोच में बदलाव आया और इन्होने अपने खेत में काम करना शुरू कर दिया। दिव्या पहले अपने खेत में दूसरों से खेती के काम करवाती थी। अब खुद अपने हाथों से खेतों में लगभग सभी खेती सम्बंधित कार्य करती हैं। मोबाइल वाणी के कार्यक्रम ने इनकी ज़िन्दगी बदल दी है।