उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अनम से साक्षात्कार लिया । अनम का कहना है ये मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम डेढ़ महीने से सुन रही हैं। कार्यक्रम सुनकर महिलाओं को आगे बढ़ने का हौसला मिल रहा है और कई महिलाएं आगे बढ़ चुकी हैं। ससुराल में इनकी लड़ाई सास और ननद से हुई तो सास ने इनको अलग कर दिया और सम्पत्ति,जमीन में हिस्सा या घर का समान कुछ भी इनको नही दिया। इन्होने अपनी सास को कार्यक्रम दो - तीन बार सुनाया और अपने अधिकार के लिए लड़ने की बात की। कार्यक्रम सुनकर सास और ननद ने इनको घर वापस बुलाया।कार्यक्रम सुनकर अनम ने सोच लिया है कि अपनी बेटी को जमीन में अधिकार देंगी। जितना लड़का को सम्पत्ति देंगी उतना ही लड़की को भी देंगी।