उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आशुतोष मिश्रा से साक्षात्कार लिया। आशुतोष मिश्रा का कहना है कि कि वो मोबाइल वाणी पर चल रहा कार्य्रक्रम 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' 2 से 3 महीने से सुन रहे है। जब से वो मोबाइल वाणी सुन रहे है, उन्हें लग रहा है की मोबाइल वाणी ही एक ऐसा माध्यम है, जो औरतो के हक़ के लिए बात कर रहा है और जमीनी हक़ के लिए बात कर रहा है। कही पर ऐसा हो रहा है या लोग बात कर रहे है , तो इस कार्यक्रम से काफी प्रभाव पड़ा है। आशुतोष कहना है कि महिलाओं के प्रति सोच पहले से ही अच्छी थी, लेकिन पुराणी कार्य संस्कृति के कारण सोच नहीं पाते थे। हम समाज से उम्मीद रखते थे की ये सब चीज़े होनी चाहिए, लेकिन खुद से वो चीज़े नहीं कर पाते थे। इस कार्यक्रम ने उन्हें और भी प्रोत्साहित किया की , वो भी अपने घर की औरतों , माताओं व बहनों के लिए खड़े हो सके और उन्हें बढ़ावा दे सके। इस कार्यक्रम ने उन्हें प्रेरित किया और इसलिए बदलवा आ रहा है।