उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सबीहा खातून से साक्षात्कार लिया । सबीहा खातून का कहना है कि महिलाये बिना पिता या पति से पूछे बगैर कोई कार्य नहीं करती है। घर के छोटे फैसले औरते खुद लेती है, लेकिन पूछती जरूर है। पिता और पति घर में मुखिया होते है, तो कोई भी काम करने से पहले उनसे पूछना जरुरी है , ताकि भविष्य में कोई भी परेशानी आये तो उससे साथ मिलकर हल किया जा सके। लड़कियों के लिए आज़ादी सिर्फ कहने के लिए होता है, क्योकि समाज की सोच से महिलाये अभी तक उभरी नहीं है