उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रजनी से साक्षात्कार लिया ।रजनी का कहना है महिलाओ को अपने निर्णय लेने की आजादी नहीं हैं। उन्हें वोट देना है या कहीं आना जाना करना है वे अपने पति या पिता से पूछकर लेना है। इसका कारण है महिलाओं को कुछ निर्णय लेने का अधिकार नहीं है यदि वे बिना पूछे कहीं जाती हैं तो उन्हें सुनना पड़ता है। रजनी का कहना है महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है यदि वे शिक्षित रहेंगी तो अपने निर्णय ले सकती हैं किसी का में हाथ भी बटा सकती हैं। उनका कहना है कुछ लोग महिलाओं को हमारा दुर्भाग्य होगा, वे सोचेंगे कि वे महिलाओं से काम करवाते हैं और खाते हैं, वे कमाते नहीं हैं, कुछ पुरूष महिलाओं को पढ़ाते ,लिखते हैं आगे बढ़ाने की पूरी कोशिस करते हैं