उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रतिभा से साक्षात्कार लिया ।प्रतिभा का कहना है कि महिलाएं कोई भी फैसला खुद से नहीं ले सकती हैं सारे फैसले अपने घरवालों से पूछकर ही लेती हैं। मायके में रहती हैं तो पिता या भाई से पूछ कर कहीं आना जाना करती हैं और ससुराल में रहती हैं तो पति से पूछ कर करती हैं। उनका कहना है महिलाओं का अधिकार ना लेने का कारण शिक्षा भी है। लेकिन महिलाएं यदि पारिवारिक हैं और बिना पूछे वे कहीं जाती हैं कुछ करती हैं तो घर में विवाद हो जाता है। बहुत लोग सोचते हैं कि चार लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे