उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दुर्गावती से बातचीत की।दुर्गावती का कहना है औरतों को पुरूषों द्वारा पूरी आजादी दी जाती है लेकिन महिलाएं कहीं चली जाए कुछ करें तो पुरूष उसका विरोध करते हैं कि बिना पूछे क्यों कर रही। उनका कहना है वोट डालने का अधिकार महिलाएं खुद से ही ले लेती हैं साथ ही कहीं आना जाना हो तो वे मायके में होती हैं तो पिता से पूछती हैं और ससुराल में रहती हैं तो पति से पूछती हैं। दुर्गावती ने बताया कि अपने परिवार में वे अपने घर की महिलाओं को अधिकार देना चाहती हैं लेकिन पुरुषों से मिले तभी। यदि महिलाओं को उनका हक अधिकार दे दिया जाए तो महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं वे खेती कर सकती हैं फसल ऊगा सकती हैं और अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकती हैं।