उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपा से बातचीत की। दीपा का कहना है कि महिलाओं को शुरू से ही शिखाया गया है की कोई भी निर्णय माता पिता , भाई या पति से ही पूछ कर लेना है। लेकिन महिलाओं का अधिकार होना चाहिए और अधिकार का मिलना भी जरुरी है। जो चीज़ शुरू से चलता आ रहा है उससे बदलने में दिक्कत आती है। वोट जैसे महत्वपूर्ण निर्णय तो घरवालों से पूछ कर ही लेना चाहिए। महिलाये पढ़ी लिखी होंगी तो, अपने अधिकारों को जान पाएंगी और किसी से भी कुछ पूछंने की जरुरत नहीं होगी