उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से उमेकुसुम से बातचीत की। उमेकुसुम का कहना है कि महिलाओं का हक़ अधिकार नहीं होता है, इसलिए वो अपना सारा निर्णय पूछ कर लेती है। जो भी हक़ अधिकार होता है, वो केवल पुरुषों का होता है। महिलाये अगर घर में होती है , तो भाई या पिता से पूछती है और ससुराल में होती है, तो पति या ससुर से पूछती है। महिलाओं के अंदर पुरुषो का डर रहता है, इसलिए वो अपना निर्णय खुद नहीं लेती है