उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सीमा से बातचीत की। सीमा का कहना है कि समाज में सारे हक़ और अधिकार जैसे जमीन व जायदात सब पुरुषो के नाम रहता है। अगर ये सब महिलाओं को भी मिलने लगा तो, वो खुद व खुद आगे आ जाएँगी। जमीन या खेत में काम करके महिलाये अपना गुज़र बसर कर सकतीं है। खेती कर के महिलाये अच्छा मुनाफा काम सकती है और अपने परिवार व बच्चो का पालन पोषण कर सकती है। महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरुरी है, क्योँकि आज कल जमीन जायदात के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते है , इसलिए भी शिक्षित होना बहुत जरुरी है। अशिक्षित महिलाओं को किसी भी चीज़ की जानकारी नहीं होती है