उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सिया से बातचीत की। सिया का कहना है कि महिलाओं को अगर उनका पूरा हक़ मिल जायेगा, तो उनका जीवन अच्छे से गुज़रेगा। क्योंकि हक़ ही लेने में आधा जीवन निकल जाता है। महिलाओं को उनका हक़ मिल जायेगा तो वो खेती बाड़ी करके मुनाफा कमा सकती है और अपने बचो के अच्छी शिक्षा दे सकती है। महिलाये अगर पढ़ी लिखी रहेंगी तो अपने बच्चो को खुद ही पढ़ा लेंगी। अगर महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार मिल जाये, तो समाज में कोई भेदभाव नहीं रह जायेगा। और इसे देखकर समाज में बाकी लोग भी अपने घर की बेटी या बहु को अधिकारी देने लगेंगे। सिया भी चाहती है कि उनके घर की महिलाओं को भी मान सम्मान मिले और उनकी भी राय व सलाह ली जाये।