उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अमन से बातचीत की। अमन का कहना है कि महिलाओं को पढ़ी लिखी होना जरूरी है। घर के निर्णय लेने में औरतों की राय लेना जरूरी नहीं है निर्णय लेने के लिए पुरूष काफी हैं। उनका कहना है महिलाओं के नाम पर खेत करना अनिवार्य नहीं है यदि उनके नाम पर जमीन कर दिया जाए तो वे बेच कर खत्म कर देंगी। महिलाओं को केवल भैंस पालना चाहिए और दूध बेचकर घर चलाना चाहिए।