उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल से बातचीत की। कोमल का कहना है कि महिलायें निर्णय जरूर ले सकती है। पुरुष वर्ग निर्णय लेने पर दबाओ डालते है, महिलाओं के ऊपर। महिलायें शिक्षित रहेंगी तो आगे बढ़ सकती है और कही भी नौकरी या व्यापार कर सकती है। महिलायें शिक्षित अपने बच्चो को भी शिक्षित कर सकती है और उनपर ज्यादा ध्यान दे सकती है। अनपढ़ माता पिता अपने बह्हो की देखभाल अच्छे से नहीं कर पाते है। महिलायें शिक्षित रहेंगी , तो अपने बच्चो की देखभाल अच्छे से कर सकती है