उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पियुष पांडेय से साक्षात्कार लिया ।पियुष पांडेय ने बताया कि शिक्षा महिलाओं के लिए बहुत जरुरी है। भूमि का अधिकार मिलने पर महिलाएं उस भूमि पर खेती कर सकती हैं।जैसे - गेहूं , चावल , इत्यादि।अनाज बेच कर बच्चों का स्कूल फ़ीस दे सकती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के कारण महिलाएं अशिक्षित रह जाती हैं