उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुशीला से बातचीत की। सुशीला का कहना है कि महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलेगा तो महिलाओं के बीच एक मजबूती बनी रहेगी और अपने घर परिवार को अच्छे तरीके से चला सकती है। अगर उनके पास हक़ अधिकार और रूपए पैसे रहेंगे, तो वो अपने बच्चो को भी अच्छी शिक्षा दे सकेंगे। महिलाएं भूमि के इस्तेमाल खेती बाड़ी के लिए भी कर सकते और अच्छा मुनाफा कमा सकती है। आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरुरी है। शिक्षित महिलाएं भी कही भी कार्य कर सकती है और परिवार में उनकी इज़्ज़त भी बढ़ेगी । भाई अगर भूमि का अधिकार देंगे, तो जरूर लेंगे , लेकिन मिलता ही नहीं है। भाई से अगर हक़ या अधिकार के बारे में बात करने से विवाद हो जाता है। एक लड़का यही सोचेगा की भूमि में सिर्फ मेरा अधिकार है