उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पार्वती से बातचीत की। पार्वती का कहना है कि महिलाएं पढ़ लिख कर नौकरी करेंगी, तो उनका सम्मान समाज में अपनेआप ही बढ़ जायेगा। महिलायें किसी भी क्षेत्र में कार्य करेंगी तो उनकी इज़्ज़त अपने आप ही बढ़ जाएगी और उनके घर की स्थिति भी सुधरी रहेगी। महिलायें चार पैसे कमा कर घर में पैसे देंगी, तो घर के लोग भी उसका सम्मान करेंगे। पिता अपने संपत्ति में बेटियों को अधिकार नहीं देते है , ससुराल में मिलना मुश्किल होता है, तो मायके में कहाँ से मिलेगा ? पुरुष वर्ग महिलाओं को अधिकार देना मुनासिब नहीं समझते है। अगर उन्हें अधिकार मिलता है तो वो अपने खेती में आसानी से काम कर सकती है