उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जिकारा से बातचीत की। जिकारा का कहना है कि महिलायें पढेंगी लिखेंगी तभी आगे बढ़ पाएंगी। शिक्षित महिलायें नौकरी या कोई बढ़िया काम कर सकती है। महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरुरी है,शिक्षा हर जगह काम आता है। अपने अधिकारों को पाने के लिए बहुत दौड़ धुप करना पड़ता है,अगर महिलाये शिक्षित होंगी तो उन्हें जानकारी होगी। कुछ महिलायें अधिकार पाकर अभिमानी हो जाती है और अपना घमंड दिखाने लगती है