उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सहाना से बातचीत की। सहाना का कहना है महिलाओं के पास यदि हक अधिकार रहता है तो उनके जीवन में बहुत बदलाव आएगा ,उनके घर का रहन सहन बदल जाएगा वे अपने बच्चों का पढ़ाई लिखाई करेंगे उनकी अच्छी परवरिश कर पायेंगे। उनका कहना है अभी बहुत सारी महिलाएं पिछड़ी हुई रहती हैं वो अशिक्षा के कारण रहती हैं। आज के ज़माने में कहीं आना जाना है तो शिक्षित रहना जरूरी है यदि वे शिक्षित रहेंगी तो रास्ते में लिखा हुआ देख कर आना जाना कर सकती हैं