उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कमला से साक्षात्कार लिया। कमला ने बताया कि यदि महिलाओं को भूमि अधिकार मिल जाएगा तो शिक्षित महिलाएं नौकरी कर के और अनपढ़ महिलाएं रोजगार कर के अपना जीवन यापन कर सकती हैं। जैसे - झाड़ू,दिया,साबुन बनाना,इत्यादि। पैसे कमा कर घर का खर्चा चला सकती हैं एवं बच्चों को पढ़ा सकती हैं।