उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पार्वती से साक्षात्कार लिया ।पार्वती ने बताया कि यदि इनके पास अपना खेत होगा तो उसमे खेती करेंगी।उसमे सब्जी लगाएंगी। कुछ सब्जी को घर में उपयोग करेंगी और बाकी बेच कर पैसे कमाएंगी । इनके पति कभी भूमि का अधिकार नही देंगे। शिक्षा महिलाओं के लिए बहुत जरुरी है। शिक्षित महिलाएं अपने अधिकार के प्रति जागरूक होती हैं।