उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शंभू से बातचीत की। शंभू का कहना है कि महिलाओं को यदि उनका अधिकार दे दिया जाए तो समाज में बराबरी का माहौल रहेगा। समाज में बराबरी की बातें तो बहुत होती है ,मगर बराबरी हो नहीं पाती है। महिलाओं को भूमि का अधिकार दे दिया जायेगा तो महिलायें पुरुषो के बराबर हो जाएँगी और महिलायें आगे अपना स्थान बना सकती है। शंभू का कहना है कि वो भी अपने घर की महिलाओं को अधिकार देना चाहेंगे। महिलाओं को भूमि का अधिकार देने से समाज और घर में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ती है और हर चीज में उनकी राय भी ली जाती है।