उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से चंद्रावती से बातचीत की। चंद्रावती का कहना है कि औरत को भूमि अधिकार में मिलेगा तो वो अपना घर परिवार अच्छे से चला सकती है और अपने बच्चो की देख रेख अच्छे से कर सकती है। महिलाओं के पास अगर अधिकार होगा तो घर के लोग महिला से भी राय और सलाह ले सकते है। परन्तु कुछ लोगो की मानसिकता अलग होती है, वो अधिकार पाकर अभीमानी हो जाते है। चंद्रावती का कहना है कि वो ये अपने परिवार में भी लागू करना चाहती है।