उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से निदा से बातचीत की। निदा का कहना है कि औरत को भूमि में अधिकार देने से वो अपना घर परिवार अच्छे से चला सकती है। महिलाओं के पास भूमि होगा तो वो खेतो में भी काम करके आगे बढ़ सकती है और कोई कारोबार कर के घर परिवार अच्छे से चला सकती है। महिलाओं को अगर अधिकार मिलता है तो समाज में उनकी इज़्ज़त और भी बढ़ जाती है। निदा का कहना है कि वो ये अपने परिवार में भी लागू करना चाहती है। जिसके पास अधिकार नहीं होगा तो लोग उससे गिरी नज़रो से देखेंगे और विवाद होता रहेगा