उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ऋषभ सक्सेना से साक्षात्कार लिया। ऋषभ सक्सेना ने बताया कि महिलाओं को भूमि में अधिकार देकर हम जिस समानता की बात करते है उसे दिखा सकते है। माता पिता का ये कर्त्तव्य है की चाहे बेटा हो या बेटी भूमि में दोनों को बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। आज के समय में लड़किया भी लड़को से कम नहीं है। ऋषभ सक्सेना का कहना है कि भूमि का अधिकार हो या महिलाओं के जितने भी अधिकार हो वो अपने परिवार में भी ये लागु करना चाहेंगे। महिलाओं को अगर उनका अधिकार मिल जाए तो वो अपने परिवार का अच्छे से ख्याल रख सकती है और पुरुष के ऊपर से भी परिवार चलाने का भार कम होगा।