उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अतुल शुक्ला से साक्षात्कार लिया। अतुल शुक्ला ने बताया कि महिलाओं को शादी के तुरंत बाद अधिकार दिया जाये तो ये निरर्थक साबित हो सकता है। जब तक बच्चा योग्य नहीं हो जाता तब तक पति को अपनी संपत्ति पत्नी के नाम नहीं करनी चाहिए। दूसरी ओर एक बेटा अपनी कमाई हुई दौलत अपनी माँ के नाम कर देता है तो , उस घर परिवार को माँ बहुत ज्यादा आगे ले जा सकती है। बहुत जगहों पर देखा गया है , जहाँ एक परिवार माँ के हिसाब से चलता है तो बहुत अच्छी तरह लोग रहते है और जहां परिवार पत्नी के मर्ज़ी से चलने लगता है , तो घर परिवार टूटने लगता है। अतुल का कहना है की वो अपनी कमाई हुई संपत्ति अपनी पत्नी को न देकर अपनी माँ के नाम करना चाहेंगे। जब एक मर्द कमाता है तो वो अपने परिवार के लिए कमाता है , लेकिन जब एक महिला कमाती है तो वो केवल अपने लिए ही कमाती है