उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम से साक्षात्कार लिया। पूनम ने बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं है की , घर परिवार औरते अच्छे से संभाल सकती है। औरतो और पुरषो के काम को बराबर आंका जाता है , इसी में औरते पीछे रह जाती है। आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है और उनको अगर अधिकार मिल जाए तो ये और भी अच्छी बात होगी। महिलाओं को जब तक शिक्षा सही नहीं मिलेगी तब तक उन्हें को भी अच्छा काम या नौकरी नहीं मिल सकता। उनका कहना है की उन्हें घर में पति और पत्नी हो ही मिलकर निर्णय लेते है और दोनों का बराबर का अधिकार है