उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कमलावती से बातचीत की। कमलावती का कहना है कि महिलाओं को अधिकार मिलने से वे अच्छे से रह सकती हैं खा पी सकती हैं उनके पास जमीन रहेगा तो वे खेती कर सकती हैं,कोई दूकान खोल सकती हैं कोई व्यापार कर सकती हैं और अपना जीवन यापन कर सकती हैं। उनका कहना है उनका पूरा जीवन खेत के बलबूते ही चलता है। पहले के जमाने और अभी के जमाने में भी लोग बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं। माँ बाप बस ये सोचते हैं बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाए और पैसे कमाए