उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कौशल्या से बातचीत की। कौशल्या का कहना है कि महिलाओं को कानूनी सुरक्षा और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए उन्हें शिक्षित करना बहुत जरूरी है। अभी के ज़माने में बिना शिक्षा के जीवन बेकार है। कोई काम करना है चाहे छोटा काम या बड़ा काम इसमें शिक्षा बहुत जरूरी है। कोई जॉब करना है पैसा कमाना है या फिर बच्चों को पढ़ाना है शिक्षा की बहुत जरूरत है। आज महंगाई इतना बढ़ गया है लोग अगल बगल काम करते हैं तो इसके लिए बोलने का तरीका होना चाहिए। साथ ही उनका कहना है भूमि का रहना भी जरूरी है भूमि रहेगा तो खेत में काम कर के भी घर चल सकता है।