उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सगुफता अन्जुम से बातचीत की। सगुफता अन्जुम का महिलाओं को क़ानूनी संरक्षता और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए उन्हें शिक्षित करना बहुत जरूरी है। जो तालीम होती है उसी से हम सीखते हैं जब हम अच्छा सीखते हैं तभी हमे अच्छी जानकारी रहेगी। सरकारी कानून व्यवस्था में औरतों को भी हर तरह की जानकारी रखना चाहिए जैसे क्या करना है कैसे करना है हमारा रहन सहन कैसे रखना है। इसलिए बच्चों को पढ़ाओ अच्छी तालीम दो यह बहुत जरूरी है