उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सिफा से साक्षात्कार लिया ।सिफा ने बताया कि शिक्षा महिलाओं के लिए बहुत जरुरी है।क़ानूनी काम काज और दौड़ - धूप करने एवं जागरूक होने में शिक्षा मदद करता है। साथ ही शिक्षित महिलाएं रोजगार या खेती कर के घर में आर्थिक सहायता कर सकती हैं। सिलाई , कढ़ाई,बुनाई , आदि कर के भी महिलाएं कमा सकती हैं