उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शहेरून निशा से साक्षात्कार लिया।शहेरून निशा ने बताया कि महिलाओ के लिए भूमि में अधिकार पाना आसान तो बिलकुल भी नहीं है। कोई भी पुरुष महिलाओं को अधिकार देना नहीं चाहता है। महिलाओं को भूमि में हक़ मिलता ही नहीं है। अगर उन्हें भूमि में अधिकार मिल जाये तो वो अपना जीवन संवार सकती है। महिलायें भूमि में फसल लगाकर और उससे बेचकर अच्छा मुनाफा काम सकती है और पैसों से अपने परिवार की मदद कर सकती है।