उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से इशिता से साक्षात्कार लिया। इशिता ने बताया कि महिलाओं को आसानी से अधिकार मिल जायेगा तो वो फ्री हो जाएँगी। इस समय का उपयोग वो घरेलु उद्योग या कुटीर उद्योग शुरू कर सकती हैं। जैसे - झाड़ू झरिया,टेडी बेयर बनाना,इत्यादि। महिलाओं को जमीन का हक़ दिलवाने के लिए पुरुष का सहयोग जरुरी है। पुरुष चाहेंगे तभी हमें वो मिल सकता है