उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो मोबाइल वाणी के माध्यम से राधिका रावत से बातचीत की। बातचीत में राधिका रावत ने बताया कि शिक्षा की कमी और जागरूकता की कमी के कारण महिलायें अपने अधिकारों से वंचित हैं। उनका कहना है कि महिला यदि अधिकारों से वंचित हैं तो इसके लिए उन्हें शिक्षित और जागरूक होना चाहिए। यदि वे जागरूक हैं तो उन्हें अधिकार मिलना आसान होता है क्योंकि मांगेंगे नहीं तो हमे मिलेगा नहीं । जहां तक क़ानूनी दावपेंच की बात है ये उनका करवाई है ये थोड़ा कठिन है खास कर उन औरतों के लिए जो पढ़ी लिखी नहीं हैं क्योंकि सालो लग जाते हैं कोट के चक्कर काटते काटते।इसलिए भी औरतें इन दिक्क्तों में फसना नहीं चाहते और कुछ औरतें आत्मनिर्भर भी हैं और अपने परिवार के साथ खुश हैं तो उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ रही है उन्हें अपने अधिकारों के प्रति एहसास ही नहीं है.