उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दीदी से साक्षात्कार लिया। दीदी ने बताया कि पुरुषों के समान महिलाओं को भी जमीन एवं खेत में हिस्सा मिलना चाहिए। जमीन में अधिकार मिलने से महिला का परिवार में ओहदा बढ़ जाता है। बेटियों को पिता की सम्पत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए। दीदी अपने भाई के सम्पत्ति में हिस्सा नही लेना चाहती हैं वो अपने पति या ससुराल की सम्पत्ति में हिस्सा लेना चाहती हैं। पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा लेने से भाई के साथ सम्बन्ध खराब हो सकता है। जमीन में हिस्सा मिलने से ये दुकान खोल सकती हैं,कढ़ाई , सिलाई , बुनाई,इत्यादि कार्य कर के पैसा कमा सकती हैं।