उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शौर्य प्रताप सिंह से साक्षात्कार लिया। शौर्य प्रताप सिंह ने बताया कि महिलाओं को भूमि अधकार मिले , इसके लिए परिवार को समझना होगा। परिवार के सदस्यों को सोचना चाहिए कि वो यहां बेटी को जमीन देंगे तो उनको भी उनके ससुराल से मिलेगा। महिला सिलाई , कढ़ाई ,पशुपालन इत्यादि कार्य अपने जमीन पर कर सकती हैं। महिलाएं क़ानूनी प्रक्रियाओं और कोर्ट -कचहरी के चक्करों में नही पड़ना चाहती हैं। इसलिए भी वो जमीन के अधिकार से वंचित रह जाती हैं