उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से शिवानी से बातचीत की। शिवानी ने बताया कि अगर महिलाओं को काम के हर क्षेत्र में बढ़ावा देना है, तो उनमें से एक है उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना, इसके लिए उन्हें खेती से जोड़ा जाना चाहिए यदि वे खेती करते हैं तो फसल जो उगायेंगी उससे घर में खायेंगी साथ ही बेच कर पैसे भी कमा सकती हैं। यदि औरतें घर में रहकर भी काम कर सकती हैं जैसे की सिलाई का काम है ,पेन्सिल पैक का काम है ,अगरबत्ती पैकिंग का काम है कढ़ाई का काम कर के वे घर में बैठे बैठे पैसे कमा सकती हैं। इसके लिए उनके पास हुनर होना जरूरी है। उनका कहना है महिलाओं का पिता की संपत्ति में अधिकार मिलना जरूरी है क्योंकि हर काम के लिए औरतों की जरूरत है जैसे घर का काम हो ,बच्चों को पढ़ाने का काम हो हर काम औरतें ही देखती हैं