उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो मोबाइल वाणी के माध्यम से सुरभि से बातचीत की। बातचीत में सुरभि ने बताया कि भूमि पर अधिकार मिल जाए पर जबतक खेतों में काम नहीं करेंगी क्या खायेंगी। काम तो करना ही पड़ेगा काम नहीं करेंगे तो खाना कैसे मिलेगा उनका कहना है कई पति उन्हें घर चलाने के लिए पैसे नहीं देते तो जमीन का अधिकार कैसे देंगे। उनके पति मजदूरी करते हैं जिससे जैसे तैसे घर चलाती हैं। सुरभि ने बताया कि भाई उन्हें अधिकार दे सकता है लेकिन वे अपने भाई से अधिकार नहीं मांग सकती हैं। उनके भाई खेती कर के अपना घर चलाते हैं, सब्जी लगाते हैं जिससे उनका गुजारा होता है।भूमि अधिकार लेने के लिए महिलाओं को पढ़ाई लिखाई बहुत जरूरी है ,पढ़ेंगी तो आगे बढ़ेंगी कोई नौकरी कर सकती हैं। पढ़ी रहेंगी तो उन्हें नौकरी मिल सकती है साथ ही अपना अधिकार भी मांग सकती हैं। यदि वे शिक्षित नहीं रहेंगी तो उन्हें कोई जानकारी नहीं मिलेगी अपने बच्चों को भी शिक्षा नहीं दे पायेंगी।